मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

साँसों की कालाबाज़ारी

 

न्यूज़ पढ़ कर अंदर तक हिल गई हूँ। पहले पेशेन्ट के घरवालों से रेमडेसिविर का इंजेक्शन मंगाया जिसे घर वाले किसी तरह भारी दाम चुका कर लाए और कोविद वार्ड के कुछ कर्मचारियों ने उस पेशेन्ट को डिस्टिल वॉटर का इंजेक्शन लगा कर इंजेक्शन बेच कर जेब भर ली। परिणाम स्वरूप जवान बच्चे की डैथ हो गई। घरवालों ने जब हंगामा किया। रिपोर्ट लिखवाई,पड़ताल हुई तो सच्चाई सामने आई।और न जाने कितने सच अभी कटघरे में खड़े हैं ।

पता नहीं कितनी साँसें ऐसी कालाबाज़ारी की भेंट चढ़ गई होंगी। अब उस हॉस्पिटल में हंगामा है । जिनके पेशेन्ट वहाँ पर भर्ती हैं सोचिए उनका विश्वास डोल गया होगा, क्या हाल होगा उनकाऔर उनके परिवारजनों का ।

ऐसा नहीं है कि उस हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और वार्ड ब्वाय या मैनेजमेंट चोर ही हैं। बहुत प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है । कोरोना पेशेन्ट का अच्छा इलाज हो रहा है।उसी हॉस्पिटल में न जाने कितने डॉक्टर्स, नर्स, सेवा कर्मचारी, मैनेजमेंट के लोग रात- दिन एक कर सेवा में लगे होंगे। वे अपने परिवार और खुद के स्वास्थ्य को भूल कर कोरोना से जंग में जुटे हैं । अनेकों पेशेन्ट्स को नित जीवन- दान दे रहे हैं और चन्द लोगों ने कुछ रुपयों के लालच में उस पर पानी फेर दिया। आज वे सब भी सन्देह के कठघरे में खड़े हैं। इसी का परिणाम है कि अपना सब कुछ झोंक देने वाले डॉक्टरों व सेवा- कर्मियों को भी लोगों की नफरत व हिंसा का शिकार होना पड़ता है।

सिर्फ़ एक हॉस्पिटल की बात नहीं न जाने कितने  हॉस्पिटल में ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो साँसों की इस कालाबाज़ारी में आज लिप्त हैं ।

बताओ जरा ...किसी की साँसें चुरा कर की गई कमाई से क्या करोगे? जब तुम घरवालों को रोटी खिलाओगे, कपड़े लोगे या दारू पिओगे तब क्या जरा भी शर्म नहीं आएगी तुमको? देखना गौर से वो सब रक्तरंजित नजर आएगा तुमको। उनके घरवालों की चीखें सुनाई देंगी।परन्तु ये सब देखने के लिए जिस जमीर की जरूरत है वो भी तो बेच चुके हो तुम, तो क्या ही कहें...?

और कुछ लोग ऐसे पाए गए जिनकी तबियत इतनी ख़राब नहीं थी पर न जाने किस प्रभाव के जुगाड़ से आई सी यू  में ही जमे हैं। उनसे जबर्दस्ती बैड ख़ाली करवाये गये। जिनको ये परवाह नहीं कि तुमने जिस बैड को हथिया रखा है वो किसी होटल का रूम नहीं है उस पर किसी उस एक सीरियस पेशेन्ट का हक था जिसने अस्पतालों के चक्कर काटते- काटते सड़क पर ही एड़ियाँ रगड़ते दम तोड़ दिया। तुम ज़िम्मेदार हो उसकी मौत के ।

अभी न्यूज में देख रही हूँ कि एम्बुलेंस वाले मनमानी कीमत वसूल कर रहे हैं पेशेन्ट से।ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लैक में बेचे जा रहे हैं ...इंसानियत मर गई है जैसे । 

ये किस टीले के गिद्ध हैं जो जिन्दा ही शरीरों से माँस नोच कर खा रहे हैं ।

घरवाले भी क्यों नहीं पूछते कुछ ? कैसी मोटी चमड़ी है भई ? जो भगवान से नहीं डरते...पर बेख़ौफ़ रहने से गुनाह तो समाप्त नहीं होते न ..याद रखना, देना होगा एक दिन सब कर्मों का हिसाब ।

दूसरी तरफ वो भी हैं जो रात देख रहे न दिन और कूद पड़े हैं जनसेवा में ...जिन्होंने  तन, मन , धन सब झोंक दिया है कोरोना के विरुद्ध इस साँसों की लड़ाई में। मेरा नमन हर उस योद्धा को ।🙏


फ़ोटो: गूगल के सौजन्य से

14 टिप्‍पणियां:

  1. जिन्हें इंसानियत को बचाना है, वे बचा रहे हैं उषा किरण जी। बाक़ी ख़ुदगर्ज़ी और बेशर्मी का हाल वही है जो हमारे मुल्क में हमेशा से देखने में आता है। आपने आंखें खोल देने वाली पोस्ट लिखी है। काश इस मुल्क के हर बाशिंदे का ज़मीर इस वक़्त जाग जाए!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी जितेंन्द्र जी बहुत निराश हो जाता है मन ये सब देख कर परन्तु फिर दिखते हैं वे हाथ जो सेवा की मशाल जलाए आगे बढ़ रहे हैं तो इन्सानियत पर फिर विश्वास जमने लगता है...नई पीढ़ी से बहुत आशा है🙏

      हटाएं
  2. ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बाकी रेमडेसिविर का विकल्प डेक्सामैथासोल को बताया जा रहा है जो बहुत सस्ता है और बाजार में आसानी से उपलब्ध भी..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शिवम् जी सही बात है जब तक सख्त सजा नहीं होगी लोग नहीं सुधरेंगे...धन्यवाद!

      हटाएं
  3. इंसानों में मानवता और संवेदनाएं जैसी मर से गयी है आजकल तो कुछ ज्यादा ही

    जवाब देंहटाएं
  4. ऐसे हैवानों से तो कोरोना वायरस ही अच्छा है जो कम से कम मौत की कालाबाजारी तो नहीं करता।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल सही और सटीक बात को उजागर करता आपका यह लेख आज के समय का परिचायक है । लोगों की संवेदना मार गई है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बढ़िया प्वाइंट उठाए हैं आपने ...मानवता सोयी है इस समय

    जवाब देंहटाएं
  7. वाजिब प्रश्न उठाएं हैं आपने। शुभकामनाएं आपको। सब सुरक्षित रहें और यह कठिन समय निकल जाए।

    जवाब देंहटाएं