गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

चेहरा




अचानक से जब मिलकर कोई

परिचित सा  मुस्कुराता है 

बतियाता है…

तो चौंक जाती हूँ 

उलझन में सोचती हूँ 

कैसे …कैसे पहचाना मुझे 

तब धीरे से याद दिलाती हूँ 

एक चेहरा भी है तुम्हारे पास

मैं हैरानी से शीशे के सामने जाकर

खड़ी हो जाती हूँ 

बादलों की धुंध में डूबे उस चेहरे को

देर तक घूरती हूँ 

और पूछती हूँ खुद से 

क्या वाकई….??

      **

— उषा किरण 🍃

फोटो; गूगल से साभार

2 टिप्‍पणियां: