कैलेण्डर में करवाचौथ की तिथि
ढूँढते देख मुझे
बाजार से लौटते
करवे , दिया, कलैन्डर ले आए सब
जानते हैं न भुलक्कड़ हूँ ,फिर
लसड़- पसड़ उसी दिन भूखी प्यासी
बाजार भागूँगी !
मेंहदी लगाए देख हाथों में
समेट दिए कप
`चाय पी लो तुम
अब उम्र हो गई
फल खा लिया करो
आज रहने देतीं ये अलमारी
फिर कभी कर लेतीं ठीक !’
वॉक से लौटते दो चार गेंदे की
मालाएं भी उठा लाए
जानते हैं न त्योहार में
मन्दिर सजाना पसन्द है मुझे !
`सुनो आज चाँद पौने आठ निकलेगा’
सुबह ही पेपर में पढ़ जोर से
बता दिया है !
व्याकुल हो घड़ी निहारते देख मुझे
अमेजॉन पर फ़िल्म `अक्टूबर ‘ लगा दी है
कब से देखना चाह रही थी !
चाँद को निकलने में
है अभी घन्टा भर
पर छत पर कई चक्कर लगा आए !
अर्घ्य देते, कहानी सुनते, खाते- पीते देख
तुम्हारा चेहरा कुछ भीग सा गया है
फिर से कहते हो-
अब उम्र हो गई फल खा लिया करो
कहीं तबियत खराब न हो जाए !
`तुम न बात कितना दोहराते हो
चल जाता है अभी....’
बड़बड़ाती हूँ
अगली सुबह चाय पीते
कुछ सोच कर आँखों की
मुस्कान छिपा छेड़ती हूँ-
`क्यों जी कई बार से देख रही
ये हर करवाचौथ जो तुम
कहीं बाहर जाते हो, चक्कर क्या है ?
झटके से पेपर से मुँह उठा
घूर कर चेहरा देखते हो
पुन: पेपर में डुबकी मार
बुदबुदाते हो
तुम भी न...कुछ भी...!
चाय की ट्रे उठा अँदर जाते कहती हूँ
अच्छा सुनो
आज बच्चों को फोन जरूर कर लेना
भूलना नहीं...!
जाने क्यूँ ऐसा लगता है
जैसे व्रत अकेले मेरा नहीं था कल...!!
— उषा किरण
काव्य-संग्रह " ताना- बाना” से
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 5 नवंबर 2020 को साझा की गयी है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबहुत धन्यवाद
हटाएंवाह!करवा चौथ तो हमारे घर नहीं होता लेकिन दूसरे व्रत और ऐसे ही सीन याद आ गए।
जवाब देंहटाएंवाहः
जवाब देंहटाएंसुन्दर लेखन
जाने क्यूँ ऐसा लगता है जैसे व्रत अकेले मेरा नहीं था कल -
जवाब देंहटाएंप्रेम, स्नेह, समर्पण को दर्शाती सोच ! उम्दा रचना
शुक्रिया गगन जी !
हटाएंकरवाचौथ पर उत्साह व प्रेम ..... धैर्य और अधीरता ..... आप दोनों को इस व्रत की ढेरो शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया!
हटाएंबेहतरीन रचना आदरणीया
जवाब देंहटाएंशुक्रिया!
हटाएंइसे ही तो एक दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण कहते है।
जवाब देंहटाएंजी...शुक्रिया!
हटाएंवाह !बहुत ही सुंदर हृदय स्पर्शी सृजन।
जवाब देंहटाएंसादर
धन्यवाद अनीता जी !
हटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंशुक्रिया!
हटाएंबहुत आभार!
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं