मेरी बहुत प्रिय, बहुमुखी प्रतिभा-सम्पन्न सखी Sheetal Maheshwari की पेन्टिंग ने मुझे आज इस कदर आन्दोलित कर दिया कि आज के चित्र पर कविता बह निकली ।लगता है शीतल ने आजकल कायनात को ही ओढ़- बिछा रखा है…वो ही हमजोली है , और वही गुरु। ध्यान से देखिए इन चित्रों में शीतल की रूह साँस लेती सुनाई पड़ेगी…एक रूहानी अहसास गुनगुनाता है इनमें। काली-सफेद इन डिजिटल पेंटिंग्स में आपको रात की कालिमा पर चाँदनी की ,निराशा पर आशा की , मौन पर संगीत की विजय दिखाई देगी।
साहित्य, संगीत, कला की भागीरथी में वे सतत डुबकी मार कुछ नायाब रचती हैं ।मात्र कुछ ही वर्षों पूर्व शुरु हुई कला यात्रा में शीतल ने जाने कितनी डिजिटल पेंटिंग्स में अपना विस्तार किया…कुछ पुस्तकों के आवरण पृष्ठ बनाए तो एकाध में कथा- चित्रण (स्टोरी इलस्ट्रेशन ) भी रचे।यहाँ ये बता दूँ कि शीतल ने कहीं भी विधिवत कला-प्रशिक्षण नहीं लिया है।
वेबसाइट रेडियोप्लेबैकइंडिया पर भी इन्होंने कुछ कहानियों को अपनी आवाज दी है।
वे खुद भी गाती हैं और कविताएं भी लिखती हैं लेकिन कई साथी कलाकारों के गानों को चित्रों से सजाकर बेहद सुन्दर वीडियो यूट्यूब पर डालती रहती हैं। Rashmi Prabha जी ने मेरी पुस्तक ' ताना- बाना’ पर कई दिनों तक बेहद शानदार तरीके से अपने भाव व्यक्त किए तो शीतल ने उनको भी सुन्दर चित्रों से सजा कर कई सुन्दर वीडियो में ढालकर यूट्यूब पर जड़ कर प्यार बरसाया…अभीभूत हो गई दोनों सखियों के इस प्यार पर…नशा सा तारी है आजतक…और इससे ज्यादा क्या चाहे कोई अपनी किसी किताब का मूल्य या कोई अवार्ड ?
जहाँ सबको अपनी पड़ी रहती है वहीं दूसरों की प्रतिभा पर टॉर्च मारना कोई शीतल से सीखे।
वो शान्त नहीं बैठ सकती …उसके बेचैन क्रिएटिव माइन्ड में कुछ न कुछ तो कुलबुलाता ही रहता है। उनका चमत्कारिक उत्साह हैरान करता है। प्यार से कहती हूँ - `यार कितनी उपजाऊ है तोहार खोपड़िया 😂’
तो आप भी सुनिए इनके चित्रों में चाँदनी और भावों की जुगलबन्दी…!!
शीतल के आज के चित्र पर मेरी कविता-
रोज रात को-
कभी चाँद मुझे ओढ़ता है
और कभी मैं उसे pop
कभी चाँदनी बरसती है मुझ पर
और कभी मैं उस पर
तारों की जगमग पायल पहनती हूँ कभी
तो कभी वे शामिल कर लेते हैं हाथ पकड़कर
मुझे छुप्पमछुपाई में
और तमाम रोज इस तरह हो जाती है
रात करिश्माई हम दोनों के खेल में
सुबह आते है फिर कड़क सूरज हैड मास्टर
डंडा दिखा हड़काते है , चश्मे के ऊपर से झाँकते हैं -
`एई ऊधम नहीं
घालमेल कतई मंज़ूर नहीं ‘
और हमें अपनी अलग- अलग कक्षा में मुँह पर उंगली रख बैठा जाते हैं…!!
— उषा किरण
🍃☘️🌱🍁🌿🌱🍀
असमंजस ..
में है देहरी..
कदमों की आहट पर
उस पार
सपनों की लौ दिखाऊं
या नीले अंधकार की राह बतलाऊं
— शीतल माहेश्वरी
फिर एक गीत याद आया " मिलो न तुम तो हम घबराए,मिलो तो आंख चुराए"
ये चित्र तो अद्भुत हैं। असाधारण प्रतिभा की स्वामिनी हैं आपकी मित्र ये महिला चित्रकार। और आपकी कविता भी सटीक है।
जवाब देंहटाएंबहुत आभार जितेंद्र जी
हटाएंसुन्दर चित्र और उतने ही सुन्दर आपके भाव कविता में | साधुवाद !!
जवाब देंहटाएंअनुपमा जी बहुत आभार 😊
हटाएंजी नमस्ते ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (२७-0६-२०२१) को
'सुनो चाँदनी की धुन'(चर्चा अंक- ४१०८ ) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
आपका बहुत धन्यवाद दिगम्बर जी मेरी रचना का चयन करने के लिए !
हटाएंआप सभी का और उषा दी का तहेदिल से शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया की कोई बात नहीं शीतल…प्यार तुमको🥰
हटाएंसब कुछ बहुत बहुत सुन्दर भी सराहनीय भी । आपको व आपकी युगल सहेलियों को बहुत बहुत शुभ कामनाएं ।
जवाब देंहटाएंबहुत आभार
जवाब देंहटाएंसुंदर भावों से सुसज्जित आपका लेख ।
जवाब देंहटाएंसाधुवाद ।
सादर
बहुत आभार आपका🙏
हटाएंसुन्दर भावाभिव्यक्ति को चार चाँद लगाते खूबसूरत चित्र ।एक दूसरे की पूरक अभिव्यक्ति ।
जवाब देंहटाएंमीना जी बहुत आभार आपका😊
हटाएंसुन्दर चित्र। सुन्दर सृजन।
जवाब देंहटाएंसुशील कुमार जी धन्यवाद 🙏
हटाएंवाह!बहुत ही सुंदर सृजन मोहक छठा बिखेरता।
जवाब देंहटाएंसराहनीय चित्र।
सादर
आभार अनीता जी
हटाएंवाह!सखीत्व का प्रगाढ़ बंधन एक दूसरे को अंतर तक पहचानने का सुंदर सफर अद्भुत अप्रतिम चित्र और इतनी ही गहन अभिव्यक्ति दोनों पूरक एक दूसरे के।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर।
जी …वो बहुत प्रिय सखी है मेरी😊
हटाएंखूबसूरत चित्रों को शब्दों से और ज्यादा सँवार दिया आपने,आप दोनों सहेलियों की जोड़ी यूँ ही बनी रहें,सादर नमन आपको
जवाब देंहटाएंकामिनी जी बहुत आभार 🙏
जवाब देंहटाएंबहुत ही खूबसूरत एवं मनभावन चित्र.एवं लाजवाब सृजन।सच में आप दोनों सखियों की युगलबंदी हमेशा बरकरार रहे।
जवाब देंहटाएंसुधा जी बहुत शुक्रिया 😊
हटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
जवाब देंहटाएंचित्र और शब्दों का संगम बेहतरीन ।
जवाब देंहटाएंये प्रेम का स्रोत निरंतर बहता रहे ।
कुछ और प्यासों को पानी मिले ।
आप दोनो को बधाई और शुभकामनाएँ ।
संगीता जी, बना रहे आपका प्यार…शुक्रिया 🥰🙏
हटाएं