ताना बाना

मन की उधेड़बुन से उभरे विचारों को जब शब्द मिले

तो कुछ सिलवटें खुल गईं और कविता में ढल गईं

और जब शब्दों से भी मन भटका

तो रेखाएं उभरीं और

रेखांकन में ढल गईं...

इन्हीं दोनों की जुगलबन्दी से बना है ये

ताना- बाना

यहां मैं और मेरा समय

साथ-साथ बहते हैं

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

पाती ताताजी के नाम



                          

 आज ताताजी का जन्मदिन💐💐💐


पूज्य ताताजी 🙏


याद करती हूँ जब भी आप को तो स्मृतियों में मोंगरा  महक उठता है। आप सुबह ही क्यारी से मोंगरे  के फूल तोड़ कर तकिए के पास या मेज पर रख लेते थे...महकता रहता सारा दिन आपका कमरा।


आज तक ये रहस्य हम नहीं समझ पाते हम कि वो आपकी चादर,कपड़ों,से दिव्य महक कैसे आती थी । आप कपड़े धोने को देते तो हम नाक लगा कर सूँघते कि ये पसीना इतना कैसे  महकता है  हम हैरान होते ..सच में दिव्य पुरुष ही थे आप !


बहुत सोच समझ कर कम ही बोलते थे। बेहद नफ़ासत पसन्द व्यक्तित्व था आपका। आपके  बोलने, चलने,खाने- पीने , हंसने सभी में आभिजात्य झलकता।


मुझे याद है आपके पास कम ही कपड़े होते थे पर उस समय भी ब्राँडेड शर्ट ही पहनते थे । कपड़ों को इतना संभाल कर पहनते कि वो दसियों साल चल जाते ।


आपके जाने के बाद इतने कम कपड़े थे कि उनको बाँटने में कोई परेशानी नहीं हुई मुझे ।मैं अक्सर बेटी से कहती हूँ कि मेरे बाद तुम्हारी हालत खराब हो जाएगी बाँटते- बाँटते ।


  बैडशीट में एक भी सिलवट हो तो वे सो नहीं सकते थे । नौकर-चाकर होने पर भी अपनी बैडशीट  खुद बिछाते और फिर सेफ्टिपिन्स से चारों तरफ से खींच कर पिनअप कर देते । कभी जब शीट गन्दी देख अम्माँ  बदलतीं तो पिन निकालते- निकालते भुनभुनाती रहतीं।ये जीन्स मेरे बेटे में अपने नाना जी से आए  हैं । बचपन से ही वो भी उठ-उठ कर चादर की सिलवटें निकालता रहता है।


आप भागलपुरी चादर सिर से पैर तक तान कर सोते थे । बेटी मिट्ठू जब  छोटी थी और जब मैं घर जाती  तब चुपके से वो आपकी चादर खींच कर उतार लेती और लेकर भाग जाती ।उसे आपकी चादर का सॉफ्ट टच और खुशबू बहुत भाती थी । नाक लगा कर सूँघती, गाल पर लगा कर कहती `ममा कितना सॉफ्ट- सॉफ्ट!’ जब मैं वापिस मेरठ लौट रही थी पैकिंग करते समय आपने वो चादर मुझे देकर कहा`रख लो बेटी मिट्ठू को बहुत पसंद है ‘कहते आपका चेहरा ममता और भावुकता से भीग गया था आपमें बहुत ममत्व था।


         बस एक रोटी ,दो चम्मच चावल ही खाते थे । अम्माँ जब आपकी थाली लगातीं तो लगता जैसे ठाकुर जी का भोग लगा रही हों कपड़े से पोंछने के बाद अपनी धुली सूती धोती के पल्लू से भी एक बार पोछतीं फिर रच- रच कर अपने हाथ का  अमृततुल्य स्वादिष्ट भोजन बिना हड़बड़ी के बहुत धैर्य से लगातीं ।छोटी सी कटोरी में एक चम्मच घी और एक छोटी कटोरी में ताजी सिल पर पिसी चटनी भी रखतीं । उनको थाली लगाते हम बड़े मनोयोग से देखते फिर हमें बहुत संभाल के थमातीं  कहीं जरा भी कोई छींट या बूँद न रहे ये ध्यान रखतीं हम लोग भी बहुत साध कर उनकी टेबिल तक ले जाते ।


आप कभी डाँटते नहीं थे हम लोगों को । बस अम्माँ से कहलवा देते जो बात पसंद नहीं आती  थी। मुझसे गल्ती बहुत होती थीं जाने ध्यान कहाँ-कहाँ उड़ा रहता ।कभी बर्तन तोड़ देती , कभी कुछ बिखेर देती कहीं कुछ छोड़ आती ।मेरी गलती पर `पूरी फिलॉस्फर हो तुम ‘इतना ही कहते । 


छोटी बहन निरुपमा खूब पटर- पटर बोलती थी ।वो बहुत लाडली थी । जैसे ही आप ऑफिस से आते चेंज कर कॉफी पीते सारे दिन के सब समाचार सुनाने बैठ जाती।कहते `आओ भाई सेक्रेटरी क्या खबरें हैं ‘और बस वो शुरु...।


मेरी और सब भाई- बहनों की उपलब्धियों पर जी भर कर सराहते ।जब भी मैं कोई पेंटिंग बनाती तो शाबाशी भी देते । कोई कहानी या कविता छपती तो बहुत खुश होते थे। पता नहीं क्यों मैं पहले जब कुछ बड़ी हुई तो डरती थी आपसे ।फिर सब डर निकल गया जब अम्माँ ने आपको  बताया तो आप मुझसे ज्यादा बातें करने लगे ।प्राय: हम भाई-बहनों को कभी-कभी खुद पढ़ाते भी थे ।


         इतने कड़क अफसर ...पर फिल्म देख कर कोई इमोशनल सीन आने पर चुपके से रोते थे खास कर माँ का कोई सीन होता तो। हमने दादी को नहीं देखा पर उनके लिए जो श्रद्धा थी ...भक्ति थी आपके मन में वो हमने देखी।


आपकी और देवानन्द की जन्मतिथि एक ही थी जब आप ये बताते तो मैं कहती यदि वो थोड़ा ग्रेसफुल होता तो वो आप जैसा दिखता...इस पर कितना हंसते थे।


जब कभी मुझे कॉलेज छोड़ने जाते तो मेरी फ्रैंड पूछतीं वो भाई थे तुम्हारे? मैं बताती तो यक़ीन नहीं करती थीं ।क्योंकि आप स्मार्ट और उम्र से बहुत यंग लगते थे।


आप हमेशा टिप- टॉप रहते। सन्डे में भी नहा धोकर  अच्छे से तैयार होते। सारे दिन न्यूज सुनते । प्राय: बी बी सी न्यूज सुनते और कैप्सटन के पेपर व तम्बाकू से सिगरेट बना कर सिगरेट - केस में रखते जाते ।बचपन में मैं और भैया एक दो  पार कर लेते और छिपा कर सुट्टे लगाते कभी- कभी और सोचते थे आपको पता नहीं चलता होगा पर आपको पता होता था ये मुझे शादी के बाद बताया तो मैंने पूछा आपको कैसे पता चलता था बोले मैं गिन कर रखता था । आज तक ताज्जुब है कि आपने कभी कुछ नहीं कहा बचपन में। शायद भरोसा था  और ये बच्चों की शैतानी है ये समझते थे।


हम लोगों को जब भी बुखार आता तो दवा देना, थर्मामीटर लगाना,सिर पर पट्टी रखने का काम आप ही करते थे कितना परेशान हो जाते हमारी तकलीफ देख कर।


             हम नैनीताल या मसूरी घूमने जाते तो थकने पर चढ़ाई पर बारी- बारी से हम चारों को गोद में उठा लेते कुछ- कुछ देर के लिए।छुट्टियों में कभी नैनीताल, मसूरी शिमला ले जाते क्योंकि पहाड़ बहुत पसंद थे और कभी गाँव में ताऊजी ताईजी के पास जहाँ हम जम कर मस्ती करते और आप लखनवी कुर्ता और धोती पहन दोस्तों से जब मिलने निकलते तो आपका वो रूप कितना बेफिक्र , भव्य होता ।गाँव में भी लोगों की बहुत मदद करते थे बहुत इज्जत और प्यार करते थे वहाँ सब आपकी ।हम जहाँ से निकलते सब कहते `अरे बे सन्त की लली हैं ऊसा ?’


हम तीनों बहनों को लेकर आप बहुत संवेदनशील थे । अम्माँ बताती हैं मैं सबसे ज्यादा जिद्दी थी बहुत रोती और रोती तो रोती ही चली जाती जोर -जोर से।अम्माँ सहायकों  को कहतीं 'साहब के पास ले जा उठा कर ‘और मैं आपके पास जाते ही चुप हो जाती ।अम्माँ को ही सुनना पड़ता कि वो मेरा ध्यान नहीं रखती हैं।आप अक्सर कहते `उषा बिल्कुल मुझ पर गई है मैं भी बहुत जिद्दी था।’


बेटी मिट्ठू जब हुई तो मैं एक महिने की होते ही ग़ाज़ियाबाद अपने घर आ गई थी। बहुत सुबह ही अम्माँ के उठने से भी पहले मिट्ठू को उठा कर अपने रूम में ले जाते और कह जाते `अब तुम सो लो आराम से ‘ सबसे कहते शोर मत करना वो सो नहीं पाई होगी रात में। और सारी रात की जागी मैं दो तीन घंटे खूब चैन से सो पाती पैर पसार कर ।


नाम भर के नहीं आप सच में `सन्त ‘थे ताताजी ।आप कृष्ण के परम् भक्त थे अंतिम समय में , कोमा में जाने से पहले तक भी  निर्विकार रूप से"ओम् नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप कर रहे थे कितना दुर्लभ है पूरा जीवन ऐश्वर्यशाली जीवन जीने के बाद अंत समय यदि स्मरण रहे प्रभु नाम और बाकी कुछ भी ममता बाकी न रहे।


हमारा सौभाग्य कि हम आपके बच्चे थे । कितना कुछ लिखना चाहती हूँ पर ज़्यादा नहीं लिख पाती बहुत तकलीफ़ होती है लिखे बिना भी बेचैनी होती है बहुत...।आपके हिस्से का एक जगमगाता आकाश बसता है मेरे अंदर  आज भी।


आज आपके  जन्मदिवस पर हमारा शत- शत नमन ...🙏! यदि अगला जन्म हो तो आपके आस- पास ही रहें हम ।आप जहाँ कहीं हों हमपर आशीर्वाद बनाए रखिएगा.....ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को शाँति प्रदान करें और अपने चरणों में स्थान दें 🙏 !!


                    आपकी फिलॉस्फर बेटी🙏😔💐





20 टिप्‍पणियां:

  1. कितना भावपूर्ण,स्नेह और आदर से छलकता प्रवाहमयी
    संस्मरण लिखा है आपने उषा जी।
    आदरणीय ताताजी की सारी स्मृतियां एक चलचित्र की भाँति शब्दों के साथ रच गयी...।
    सच ताताजी की फिलॉसफर की लेखनी ने कमाल कर दिया।

    सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" ( 2092...अनिश्चिताओं के घन हो चले हैं भारी... ) पर गुरुवार 08 अप्रैल 2021 को साझा की गई है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!



    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. मधुर स्मृतियों को संजो लिया है ... आदरणीय ताता जी को नमन .

    जवाब देंहटाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर सराहनीय और हृदय स्पर्शी संस्मरण । बहुत बहुत शुभ कामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद हृदयस्पर्शी संस्मरण।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही स्नेह भरा बचपन, मातापिता के साथ बीता लड़कपन,और उसकी मधुर स्मृतियां एक खजाने की तरह होती हैं इन्हें संभालकर रखिएगा,ये बड़ा हौसला और ख़ुशी देती हैं, आपके पिताजी को और उनकी सुंदर स्मृतियों को सादर नमन ।

    जवाब देंहटाएं
  8. जिज्ञासा जी बस आजकल ऐसे अनमोल पलों को सहेज रही हूँ ...जितना याद बाक़ी रह गया...आपको पसन्द आया जान कर ख़ुशी हुई...शुक्रिया!

    जवाब देंहटाएं
  9. जीवन की छोटी छोटी बातें यादों में जब समाती है, बेहद खास हो जाती हैं,ये हँसाती भी है रुलाती भी है,बहुत ही खूबसूरती के साथ अपनी अमूल्य यादों को सांझा किया आपने उषा जी, हृदयस्पर्शी संस्मरण ,मुझे पसंद है, पढ़ते पढ़ते खुद ही यादों में खो गयी थी, ताता जी को नमन, हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. ज्योति जी अच्छा लगा कि आपको पसन्द आया ...बहुत शुक्रिया 🙏

    जवाब देंहटाएं

खुशकिस्मत औरतें

  ख़ुशक़िस्मत हैं वे औरतें जो जन्म देकर पाली गईं अफीम चटा कर या गर्भ में ही मार नहीं दी गईं, ख़ुशक़िस्मत हैं वे जो पढ़ाई गईं माँ- बाप की मेह...