ताना बाना

मन की उधेड़बुन से उभरे विचारों को जब शब्द मिले

तो कुछ सिलवटें खुल गईं और कविता में ढल गईं

और जब शब्दों से भी मन भटका

तो रेखाएं उभरीं और

रेखांकन में ढल गईं...

इन्हीं दोनों की जुगलबन्दी से बना है ये

ताना- बाना

यहां मैं और मेरा समय

साथ-साथ बहते हैं

सोमवार, 18 अगस्त 2025

कृष्णमयी

 



हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

तुम्हारी भक्ति के बावजूद—

मैंने चुना,

त्रिभंगीलाल कृष्ण होना…!


विनम्रता, त्याग, सहिष्णुता

ममता,सम्मान और प्यार 

सब मेरे भीतर समाहित थे

सहज ही, परन्तु 

मन संन्यासी सहित 

असम्भव था बिना शस्त्र,

न्याय, व्यवस्था और सम्मान की रक्षा करना…


तब कान में पाँचजन्य फूँका मेरे कृष्णा ने-

"….धम्यार्द्धि युद्धाच्छ्रेयोऽन्यत्क्षत्रियस्य न विद्यते!!”


और मैंने चुना अर्जुन होना

शस्त्र उठाना

अपनी धारा के विरुद्ध बहना…

और बहती धारा में खुद को छोड़ दिया—

फिर असंभव कुछ भी नहीं रहा


तुम्हारा जीवन केवल तुम्हारे लिए होता कब है ?


जाने कितनों की तलवार बनना होता है,

जाने कितनों की ढाल बनकर 

कुरुक्षेत्र में उतरना पड़ता है…

जाने कितनों की जुबान बनना पड़ता है…


जानती हूँ-

राम बनना आसान नहीं।

राम केवल कमंडलधारी वनवासी नहीं थे

एक न एक युद्ध वे भी लड़ते रहे,

फिर भी सौम्य,

संतुलित,

मर्यादित बने रहे…


मेरे लिए हर बार मुश्किल था राम होना

मेरे जीवन में कैकेयी के लिए 

मैं खुद थी कैकेयी, 

मन्थरा के लिए मन्थरा, 

रावण के लिए रावण, 

मरीचि के लिए मरीचि

दुर्योधन के लिए दुर्योधन…!


छल का जवाब छल से

झूठ का झूठ से

तलवार का तलवार से 

कपट का कपट से


ईर्ष्या- द्वेष के वन फ़र्लांग 

कभी दुर्धर्ष रास्ते तो कभी 

सूक्ष्म पगडंडियाँ अपनाईं 

और इस तरह 

कुरुक्षेत्र में अपनी भूमिका 

बाखूबी निभाई।


तो बताओ भला-

तुम नहीं तो दूसरा कौन?


तुम थे न मेरे साथ कान्हा 

हर पल, हर साँस में समाहित

मेरा हाथ थामे

मेरे रथ की बागडोर थामे

मेरे गुरु, मेरे सखा, मेरे खेवनहार…


अब इस अंतिम पड़ाव पर भी 

साथ ही रहना

वैसे जानती हूँ, कि आज भी तुम

दोनों बाँहें फैलाकर हो,

खुद में समेट लेने को आतुर—


“सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज”

ॐश्रीकृष्णःशरणं मम🙏🌼

-उषा किरण 




और


6 टिप्‍पणियां:

  1. सटीक | काश कलयुगी कृष्ण भी पढ़ता इसे|

    जवाब देंहटाएं
  2. भावपूर्ण अभिव्यक्ति
    ----
    जीवन में कर्म प्रधान
    राम हो या कृष्ण
    देते सदा यह ज्ञान
    शरण में ले लेंगे, बशर्ते
    हमें कर्तव्यों का हो भान।
    ------
    सस्नेह
    सादर।
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार १९ अगस्त २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह !! अद्भुत रचना, कृष्ण सदा तैयार हैं, राम को निर्णय लेने में बहुत कुछ देखना पड़ता है

    जवाब देंहटाएं

नचिकेता

नींद   नहीं   आती   जब ,  तब बेचैनी   में   तकिया   दूसरी   दिशा   में   रख   पैर   दक्षिण -  दिशा   में   कर   लेती   हूँ   और   पल   भर   ...