ताना बाना

मन की उधेड़बुन से उभरे विचारों को जब शब्द मिले

तो कुछ सिलवटें खुल गईं और कविता में ढल गईं

और जब शब्दों से भी मन भटका

तो रेखाएं उभरीं और

रेखांकन में ढल गईं...

इन्हीं दोनों की जुगलबन्दी से बना है ये

ताना- बाना

यहां मैं और मेरा समय

साथ-साथ बहते हैं

रविवार, 12 मई 2019

कविता- "रूट-कैनाल”



बरसों से दर्द पाले,
दुखते दाँत को-
पहले बेहोश किया उसने
फिर नुकीले नश्तरों से
विदीर्ण कर दीं
सारी रूट्स,
अब दाँत डैड था
दर्द का नामो निशान नहीं !
फिर बारी थी आवरण की,
उसने ठोक-पीट कर
एक नकली आवरण
चढ़ा दिया है
हुबहू ...
वही रंग, वही रूप
अब खुश हूँ मैं-
अपने डैड दाँत के साथ
दर्द से मुक्त ,
सारे स्वादों के आनन्द में
मगन !
......
कमाल है ,
एक छोटे से दाँत ने सिखा दिया
बरसों से पाले दर्दों से
मुक्ति का रास्ता....!
                        - उषा किरण

12 टिप्‍पणियां:

  1. एक नकली आवरण... वाकई दर्दों से मुक्ति का रास्ता सिखा दिया।

    जवाब देंहटाएं
  2. दाँत के दर्द से
    निज़ात पाने के लिए
    कराया था रुट- कैनाल
    नहीं समझ थी मुझे कि
    इस मृत दाँत पर भी
    एक आवरण ज़रूरी है ।
    दर्द से मुक्त
    हर स्वाद का
    लेते हुए आनंद
    सूखे वृक्ष की टहनी सा
    टूट गया था वो दाँत एक दिन ।
    अब समझी हूँ कि
    हर दर्द से ,
    निज़ात पाने के लिए
    बाह्य आवरण भी
    ज़रूरी है ।

    एक ख्याल ऐसा भी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत खूब संगीता जी आभार आपका🙏...बहुत खूब लिखा आपने😍

      हटाएं
  3. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 14/05/2019 की बुलेटिन, " भई, ईमेल चेक लियो - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी कविता को शामिल करने के लिए आभार आपका🙏

      हटाएं
  4. दर्द के उपर चढ़ा दिया खुशियों का खोल जैसे
    दाँत के दर्द का रूपक अच्छा बन पड़ा .

    जवाब देंहटाएं
  5. इतना जो मुस्करा रहे हो क्या दर्द है जो छुपा रहे हो..... दर्द से छुटकारा पाने के लिए रूट कनाल का रूपक अच्छा बना है... हम अक्सर ही कोई कोई मुल्लमा चढा ही देते हैं और चमकते हुए निकलते हैं...चमक के नीचे क्या है शायद ही कोई जान पाए...

    जवाब देंहटाएं
  6. कमाल की अभिव्यक्ति ... शानदार

    जवाब देंहटाएं
  7. आज मैं आपके ब्लॉग पर आया और ब्लोगिंग के माध्यम से आपको पढने का अवसर मिला 
    ख़ुशी हुई.

    जवाब देंहटाएं

खुशकिस्मत औरतें

  ख़ुशक़िस्मत हैं वे औरतें जो जन्म देकर पाली गईं अफीम चटा कर या गर्भ में ही मार नहीं दी गईं, ख़ुशक़िस्मत हैं वे जो पढ़ाई गईं माँ- बाप की मेह...