ताना बाना
मन की उधेड़बुन से उभरे विचारों को जब शब्द मिले
तो कुछ सिलवटें खुल गईं और कविता में ढल गईं
और जब शब्दों से भी मन भटका
तो रेखाएं उभरीं और
रेखांकन में ढल गईं...
इन्हीं दोनों की जुगलबन्दी से बना है ये
ताना- बाना
यहां मैं और मेरा समय
साथ-साथ बहते हैं
मंगलवार, 29 मई 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूँ गुज़री है अब तलक, आत्मकथा
प्रिय सीमा जी🌺 'यूँ गुज़री है अब तलक ‘ पढ़कर अभी समाप्त की है। मन इतना अभिभूत व आन्दोलित है कि कह नहीं सकती। बहुत सालों बाद किसी कि...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें